साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी एवं साध्वीश्री प्रांजलप्रभा जी का मंगल भावना समारोह पीलीबंगा जैन भवन में मनाया गया। दोनों ठाणाओं की साध्वीगणों ने एक-दूसरे की यात्राओं के लिए मंगल भावना प्रकट की एवं समणी नियोजिका डॉ. मंजूप्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने भी दोनों ठाणा की साध्वियों के प्रति उनके आगे की यात्रा की मंगलकामना की।
इस कार्यक्रम से पूर्व आध्यात्मिक मिलन का मनोरम दृश्य आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल पर पीलीबंगा श्रावक समाज को देखने को मिला। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल एवं युवक परिषद आदि संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने भी यात्रा शुभ हो की शुभ भावों से अभिव्यक्ति दी।
