अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, भीलवाड़ा के अंतर्गत श्री संपतलाल जी, सागरमल जी, विमल कुमार जी, निर्मल कुमार जी, प्रांजल जी खाब्या के नवनिर्मित बी.एम. निवास का गृह प्रवेश संस्कार, संस्कारक श्री अशोक जी सिंघवी ने विधिपूर्वक संपन्न करवाया। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात गृह स्वामी ने फीता खोलकर गृह प्रवेश किया। तिलक मौली के पश्चात् पारिवारिक जनों ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना की। जैन संस्कारक अशोक सिंघवी के पावन मंत्रोच्चार से नव गृह का कोना-कोना गूँजायमान हो गया।
खाब्या परिवार ने कार्यक्रम जैन संस्कार विधी से संपादित करवाने के लिए परिषद व संस्कारक के प्रति भी आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से हुआ।
कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष श्री पियूष जी रांका व सहमंत्री दीपक जी पितलिया ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए विशेष सहयोग प्रदान किया व खाब्या परिवार को परिषद की ओर से मंगल भावना की तस्वीर प्रदान की।
