जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कांटाबांजी के तत्वावधान में 15 से 17 मार्च तक स्थानीय तेरापंथ भवन में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों का त्रिदिवसीय समर कैंप का निःशुल्क आयोजन हुआ। जिसमें करीब 140 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिदिन 8 घंटे से उपर चलने वाली इस कैंप में बच्चों के बौद्धिक, धार्मिक, सामाजिक विकास के साथ मनोरंजन के लिए भी अनेक सेसन कराये गये। योग, प्राणायाम, जुम्बा, कलरिंग, ड्राइंग, क्राफ्ट्स मेकिंग, ग्रुप परफॉर्मेंस (story, picture, situation), ग्रुप गेम्स आदि एक्टिविटीज कराये गये। डॉ. यश जैन द्वारा self study, exam fear, boosting concentration आदि उपयोगी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। परी अग्रवाल ने भी अपने श्रम का नियोजन कर बच्चों को योगा दिखाया। सभी बच्चों को कुछ सामूहिक संकल्प भी करवाये गए जैसे-खाना झुठा नहीं छोड़ना, कचरा इधर-उधर नहीं फैलाना, सड़क पर नहीं थूकना, झूठ नहीं बोलना, मोबाइल-टीबी का कम उपयोग करना आदि। बच्चों ने कैंप का पूरा आंनद लिया। इस कैंप को और एक्सटेंड करने की मांगे अभिभावकों की ओर से आ रही थी। स्थानीय सभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से समर कैंप सुचारु रूप से संपादित हुआ।
