तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा दिनांक 15.03.24 को चूरू निवासी, बैंगलोर प्रवासी श्रीमान नरेन्द्रजी विजय लक्ष्मी श्री विवेक श्रद्धा मणोत का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान मैसूर रोड स्थित नवमी अपार्टमेंट में करवाया गया। संस्कारक श्री दिनेश मरोठी ने नमस्कार महामंत्र एवं लोगस पाठ का स्मरण कर संस्कार संपन्न करवाया। पूर्ण विधि-विधान ने मंत्रोचारण कर उनका अर्थ बताते हुए बहुत ही सुंदर तरीके से गृहप्रवेश के कार्यक्रम को सम्पन कराया। संगठन मंत्री श्री संदीप बैद ने मणोत परिवार को नूतन गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आपके घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उसे जैन संस्कार विधि से करवाए।
परिषद की ओर से मणोत परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। अंत में उपासिका श्रीमती विजय लक्ष्मी मणोत एवं उपासक श्री नरेंद्र मणोत ने सभी को मंगल पाठ सुनाया। आभार ज्ञापन जैन संस्कार विधि प्रभारी एवं तेयुप कोषाध्यक्ष श्री गौतम नाहटा ने किया।
