अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद के निर्देशन में तप अनुमोदना कार्यक्रम तपस्वी मुनिश्री पारस कुमार जी, मुनि श्री लक्ष्य कुमार जी, मुनि श्री ध्यानमुर्ति जी के सान्निध्य में हुआ। भक्ति का शुभारंभ तीर्थंकर स्तुति से किया गया। मुनिश्री पारस कुमार जी के 50 की तपस्या की अनुमोदना बहनों ने गीतिका गाकर बड़े ही जोश के साथ की। अध्यक्ष हेमलता जी परमार ने मुनिश्री जी के तपस्या की अनुमोदना की एवं अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
मुनिश्री पारस कुमार जी स्वामी ने प्रेरणा प्राथेय आशीर्वचन से सभी को लाभान्वित किया। मुनिश्री लक्ष्य कुमार जी ने प्रेरणा प्राथेय प्रदान किया। अभातेममं, कन्या मंडल प्रभारी अदिति जी सेंखानी परामर्शक गण, पदाधिकारी टीम, कार्य समिति सदस्य, समिति सदस्य एवं बहनों की सराहनीय उपस्थिति के साथ भक्ति बहुत ही अच्छी रही।
