Jain Terapanth News Official Website

फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत साइक्लोथॉन का आयोजन : हुबली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ किशोर मंडल ने फिट युवा-हिट युवा के आयाम के अंतर्गत दिनांक 16.3.2025 को सुबह 7ः00 बजे वॉकिंग ग्राउंड, कुसुगल रोड पर साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे, किशोर, कन्या, महिला, युवक, बड़े सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 100 सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री जसराज जी महेंद्र कुमार मुकेश कुमार लुनिया, राजेंद्र इलेक्ट्रिकल्स। कार्यक्रम की शुरुवात युवक परिषद के सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से की गई। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विशाल बोहरा ने सबका स्वागत किया और अभातेयुप के इस आयाम की जानकारी दी। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पारसमलजी भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। 15 मिनट का वार्मअप एक्सरसाइज सेशन विकास वेदमुथा ने बहुत ही अच्छे से कराया। उसके बाद साइकिलिंग रेस के 4 राउंड कराए गए, जिसमें पहले छोटे बच्चे, फिर बड़े बच्चे, फिर महिला और कन्याएँ, आखरी में युवकों का राउंड हुआ। सभी राउंड के विजेताओं को युवक परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अच्छी कोशिश करने वालों को भी प्रोत्साहन उपहार दिए गए। तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, बच्चे और साइकिल प्रेमी भाई-बहनों की बहुत ही अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात जूस और अल्पाहार की व्यस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का कुशल आयोजन करने में टीम फिट युवा-हिट युवा के अनिल संकलेचा, अंकुश संकलेचा, कुशल वडेरा, हेमल चोपड़ा, नवीन श्रीश्रीमल और संकेत वडेरा की पूरी मेहनत रही। सभी का आभार मंत्री विनोद भंसाली ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महावीर कोठारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स