Jain Terapanth News Official Website

नारीत्व का उत्सव स्वरधारा का आयोजन : ब्यावर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल, ब्यावर द्वारा साध्वीश्री अणिमाश्री जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में ‘नारीत्व का उत्सव स्वर धारा’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण में मंगलाचरण महिला मंडल की बहिनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान कर किया गया। स्वागतभाषण उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सेठिया ने दिया। सभा द्वारा स्वागत नोरत मल दुगड़ ने किया। साध्वीश्री मैत्रीप्रभा जी एवं साध्वीश्री डॉ. सुधाप्रभाजी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कर्त्तव्य के प्रति जागरूक रहने की और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री अणिमाश्री जी ने अपने मंगल उदबोधन में महिलाओं को अहंकार को छोड़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नारी अपने कर्तव्य, सदव्यवहार, प्रेम और समर्पण के द्वारा दूसरों का मन जीतकर परिवार व जीवन को सफल बना सकती है। कवियत्री शक्ति सलोनी नाहर ने महिलाओं पर बहुत ही सुंदर कविता की प्रस्तुति दी।
दूसरे चरण सम्मान के क्रम में कवियत्री को ‘सम्मान पत्र’ प्रदान किया गया। सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती चन्द्रकान्ता दुगड़ ने किया। आभार ज्ञापन श्रीमती बीना रांका ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंदु भटेवरा ने किया। इस अवसर पर अनेक भाई-बहिनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स