Jain Terapanth News Official Website

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वरधारा-कवि सम्मेलन का आयोजन : चेंबूर-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, चेंबूर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व का उत्सव स्वरधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। चेंबूर महिला मंडल की बहिनों ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रेरणा गीत की प्रस्तुति की। चेंबूर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जी कोठारी ने सभी आये हुए विशेष अतिथियों का स्वागत किया और महिला दिवस के उपलक्ष्य सभी पधारी हुई बहनों को महिला दिवस की बधाई दी। वनिता जी बाफना ने स्वरचित कविता के माध्यम से चार दिवारी में दुबकी हुई महिला के बारे में बताया।
कार्यक्रम में कॉमेडियन सूरज जी त्रिपाठी अपनी हास्य कविता के माध्यम से सभी आए हुए मेहमानों को खूब हंसाया और नारी के संघर्ष और सहनशीलता के बारे में बताया। नैना जी कोठारी ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। अभातेममं महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला जी चंडालिया ने नैना जी कोठारी को ‘प्रेरणा सम्मान’ से सम्मानित किया और डॉ. सी.ए. मोनिका जी लोढ़ा CFO, Somaiya Vidyavihar University जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई है। उनको भी ‘प्रेरणा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने वक्तव्य में बताया कि खुद में विश्वाश रखें और लाइफ को बैलेंस रखें। सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात पधारे हुए महिला पुलिसकर्मी और अन्य संप्रदायों से मूर्तिपूजक, स्थानकवासी बहिनों का सम्मान किया गया। अभातेममं से महाराष्ट्र प्रभारी निर्मलाजी चंडालिया ने अपने विचारों में बताया कि कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव स्वरधारा नारी का ही क्यों नर का क्यों नहीं? और यह भी बताया कि आज नारी है तो सब कुछ है। चाहे वो मां, बहिन या पत्नी के रूप में हो। चेंबूर के कॉरपोरेटर आशा ताई मराठे ने भी अपने भाव रखे।
सभा अध्यक्ष रमेशजी धोखा ने कविता के माध्यम से बताया कि नारी के बिना सृष्टि की रचना करना असंभव है। इसके पश्चात पधारे हुए सभी अतिथियो को दुपट्टों के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विशाखा जी बाफना और मंत्री बेला जी डांगी ने किया। कोषाध्यक्ष रेखा जी डागलिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। सहमंत्री डिंपल जी मेड़तवाल और संगठन मंत्री वनीता जी बडोला ने कुमकुम से सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में चेंबूर सभा, चेंबूर महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, पुलिस आरक्षक, मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, उपसंघ महिला मंडल, चेंबूर से सराहनीय उपस्थिति रही। अंत में सभी महिलाओं को छोटे-छोटे गिफ्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स