तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी द्वारा नॉर्थ गुवाहाटी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के 6 हॉस्टल में 8 एवं 9 मार्च को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल ब्लड बैंक, सहरिया ब्लड बैंक, मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्वागत हॉस्पिटल ब्लड बैंक, बी बरुआ हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कुल 301 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर में अध्यक्ष श्री सतीश भादानी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री जयंत सुराणा, पूर्व मंत्री श्री निर्मल बैद, उपाध्यक्ष श्री नवीन भंसाली, मंत्री श्री पंकज सेठिया, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश बरड़िया, सहमंत्री प्रथम श्री गौतम बैद, सहमंत्री द्वितीय श्री राहुल नाहटा, रक्तदान संयोजक श्री नवीन मालू एवं श्री संयम छाजेड़, कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलेश बोथरा, श्री तरुण बैद, श्री कौशिक बुच्चा, श्री रूपेश बोथरा, श्री विनीत चिंडालिया एवं किशोर मंडल के संयोजक श्री तरुण डोसी, श्री ऋषि रांका, श्री जतिन बोथरा, श्री धनेश बैद एवं श्री कुशल छाजेड़ ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप को आयोजित करने में पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग जी सुराणा का विशेष सहयोग रहा।
