Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन : जोधपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सेवा और परोपकार की भावना को साकार करते हुए तेयुप, सरदारपुरा एवं टीपीएफ, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क बहुपयोगी चिकित्सा शिविर का आयोजन पार्श्वनाथ सोसाइटी, डीपीएस पाल बाईपास, जोधपुर में किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्श्वनाथ सोसाइटी में विराजित आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी के मंगलपाठ से हुआ।
शिविर के दौरान आयोजित रक्तदान अभियान में समाज के 47 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशेषज्ञों ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। तेरापंथ युवक परिषद हर वर्ष इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज सेवा के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करता है।
टीपीएफ द्वारा आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श व इलाज प्रदान किया। शिविर में सारथी फाउंडेशन से डॉ. सुरभि चौधरी एवं उनकी टीम मैं फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, होम्योपैथी विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट सहित विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ दीं। इसके अलावा, शिविर में ब्लड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस सामाजिक सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सुरेश जीरावाला, महावीर चोपड़ा, नरेश सिंघवी, दिनेश कोठारी, पवन बोथरा, कैलाश जैन, मिलन बांठिया, महेंद्र मेहता, निखिल मेहता, देव जैन, मनसुख संचेती, डॉ. प्रियंका बैद, धीरज बेंगानी, चमन बाँठिया, जिनेंद्र बोथरा गौरव जैन आदि शामिल थे। साथ ही पार्श्वनाथ सोसाइटी से विपुल जैन, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव शर्मा, कमल दुगड़, संजय जैन, मनोज बोथरा एवं समिति के अन्य सदस्य भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस शिविर की सफलता पर आयोजकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में स्वास्थ्य और सेवा को बढ़ावा देने के लिए आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सहयोगी एमडीएम ब्लड बैंक और उम्मेद ब्लड बैंक आदि संस्थाओं, डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया। तेरापंथ युवक परिषद् और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स