Jain Terapanth News Official Website

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन : बरपेटा रोड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वरधारा कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, बरपेटा रोड शाखा द्वारा तेरापंथ भवन में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण से किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण में प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी। महिला मण्डल की अध्यक्ष ममता बेंगानी ने अपने अध्यक्ष वक्तव्य में अन्य संस्थाओं से आगंतुक पदाधिकारी और सदस्य, मुख्य अतिथि मितालीजी, मुख्य वक्ता स्मिता जी और मृदुला जी माहेश्वरी का और मंडल की बहनों का स्वागत अभिनंदन किया एवं नारी सम्मान और सशक्तिकरण पर वक्तव्य दिया। सभी बहनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। महिला मंडल के पूर्व अध्यक्ष शशि देवी बोथरा ने भी नारी की शक्ति और समाज में उसकी भूमिका एवं उसके योगदान पर वक्तव्य दिया।
साहित्यिक प्रस्तुतियां-नारी सशक्तिकरण पर काव्य वाचन करने वाली बहनों में प्रियंका डागा, संतोष बैद, सुनीता बांठिया एवं मेघा नाहटा शामिल थी। इसके अलावा अन्य संस्थाओं से आमंत्रित बहनों में श्रीमती सुमित्रा जी जैन, अन्नु शर्मा, उर्मिला जी माहेश्वरी, वंदना माहेश्वरी सभी ने नारी की शक्ति, सृजन, संघर्ष और सम्मान पर वक्तव्य देकर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा मुख्य वक्ता स्मिताजी धीरासरिया ने प्रभावशाली वक्तव्य दिया और कविता का वाचन किया। मृदुला जी माहेश्वरी ने भी अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। इन सबके प्रभावशाली प्रस्तुति ने कार्यक्रम को एक नई साहित्यिक ऊंचाई प्रदान की।
प्रेरणा सम्मान-महिला मण्डल, बरपेटा रोड द्वारा प्रेरणा सम्मान के लिए मिताली ब्रह्म भट्टाचार्य जी को चुना गया जो कि एक स्कूल की टीचर होने के साथ-साथ साहित्य में रुचि रखती हैं, उनकी किताबें असमिया भाषा में प्रकाशित हुई है। मिताली जी ने भी नारी शक्ति पर एक ओजस्वी वक्तव्य दिया। महिला मंडल की अध्यक्ष ममता बेंगानी और मंत्री वीनू श्याम सूखा ने मिताली जी को प्रेरणा सम्मान प्रमाण पत्र और साहित्य देकर सम्मानित किया।
विशेष उपस्थिति और सहभागिता-कार्यक्रम में 65 बहनों की उपस्थिति रही। जिसमें माहेश्वरी समाज, मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वाेत्तर समिति, धार्मिक समिति, राणी सती महिला समिति और दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दी और उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन-कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री वीनू सामसुखा ने किया। सभी आए हुए अतिथियों सदस्यों और अपनी सहभागिनी बहनों का आभार और धन्यवाद किया। कार्यक्रम में नव युवतियों से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक सभी की उपस्थित सराहनीय रही। सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस आयोजन को बहुत ही प्रेरणादायक और सफल बनाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल की मंत्री वीनू श्यामसुखा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स