Jain Terapanth News Official Website

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन : पेटलावद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्थानीय खुशबु पैलेस में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती ललिता गामड़ ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस हमें महिलाओं के योगदान, उनकी शक्ति और उनके संघर्षों की याद दिलाता है। महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। वे माता, बहन, पत्नी के रूप में हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सम्पर्क बुनियादी शाला की प्राचार्य श्रीमती प्रक्षालि देसाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। हमें उन्हें सम्मान, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। हमें उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए समाज में समान अवसर प्रदान करना चाहिए।
महिला दिवस पर आयोजित उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में स्थानीय मातृशक्ति की जिला संयोजिका संगीता त्रिवेदी व वरिष्ठ शिक्षिका वनिता चतुर्वेदी ने भी कविता के माध्यम से अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्ति को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर निर्मला देवी पटवा, मीना मेहता, पुष्पा पालरेचा, प्रीति पटवा आदि ने अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। उक्त कार्यक्रम में आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम निकिता भंडारी, द्वितीय रिया मेहता, तृतीय स्वाति कांसवा व प्रगति गादिया रही। निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका विनीता चतुर्वेदी व सचिन मूणत ने निभाई। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगणों का एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता रही बहनों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष अनिता भंडारी ने स्वागत भाषण दिया व महिला मंडल की समस्त बहनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उक्त आयोजन में तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल ने अपनी विभिन्न्न सराहनीय मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान की, जिसे सभी ने काफी सराहा।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की ओर से रेखा पालरेचा, अक्षिता बम व सारिका मोन्नत ने सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र व मंगलाचरण के माध्यम से की। महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सराहनीय आयोजन में महिला मंडल, कन्या मंडल सहित ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं व तेरापंथी श्रावक समाज की विभिन्न्न संस्थाओं के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सारिका मोन्नत ने किया व आभार ज्ञापन संगीता भंडारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स