Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम : लावा सरदारगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ महिला मंडल, लावा सरदारगढ़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओलना के खेड़ा में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। महिला मंडल अध्यक्ष आशा जी बाफना ने नमस्कार महामंत्र के साथ प्रारंभ करते हुए सभी का स्वागत किया। बच्चों को परीक्षा में सफल होने के लिए उपयोगी टिप्स दिए और ज्ञान मुद्रा के साथ महाप्राण ध्वनि का भी प्रयोग करवाया। मंत्री लीला जी चिप्पड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए अपना मनोबल मजबूत रखें। परीक्षा से घबराये नहीं। दृढ़-संकल्प के साथ पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें। महिला मंडल की ओर से सभी शिक्षकों का शॉल व उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती बादाम देवी हिरण रहे।
प्रधानाचार्य श्री शशिभान जी मीणा ने सभी बहिनों का तिलक लगाकर और उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया और महिला मंडल के कार्यों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बहिनों को आभार पत्र भी दिया गया। महिला मंडल की ओर से श्रीमती बादाम देवी हिरण का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा जी बाफना, मंत्री लीला जी चिप्पड़ सहित संरक्षक मंजू जी कच्छारा, जतन देवी जी दुगड, कमला देवी जी दुगड, बादाम देवी जी हिरण की उपस्थिति रही। बच्चों को चाकलेट्स भी वितरित की गई। कार्यक्रम का सुंदर संचालन किरण सिंह जी ने किया और मंत्री लीला जी चिप्पड़ ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स