अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, आमेट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व का उत्सव स्वरधारा स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। प्रेरणा गीत का संगान महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया। अध्यक्ष संगीता जी पामेचा ने सभी बहनों का स्वागत किया व महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अनीता जी छाजेड़ रितु जी ढिलिवाल, अनीता जी श्री श्रीमाल, आयुषी जी हिंगड़ ने प्रेरणा गीत को काव्य संग्रह के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। कोमल जी भंडारी व रितु जी ढिलिवाल ने रोचक गेम्स खिलाए, जिसमें प्रथम आयुषी जी हिंगड़, तारा जी बंम्ब, मनीषा जी छाजेड़ व सज्जन जी मेहता रहे। विजेता को पारितोषित देखकर सम्मान किया गया। आभार व्यक्त संगीता जी पामेचा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री हेमलता जी भंडारी ने किया। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी बहनों ने अपनी अच्छी प्रस्तुति दी।
