गुलाबबाग तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजन प्रमुख अतिथि श्रीमती डॉ. निशा प्रकाश उपासिका श्रीमती संतोष श्रीमाल ने नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात महिला मण्डल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। उपाध्यक्ष श्रीमती बबिता जी मालू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत वक्तव्य के द्वारा किया। अखिल भारतीय महिला मण्डल की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा बैद ने भी स्वरचित कविता तथा महिला मण्डल की गतिविधियों से अवगत करवाया और अखिल भारतीय महिला मण्डल की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ श्राविका श्रीमती धनसुख जी पुगलिया के द्वारा श्रीमती डॉ. निशा प्रकाश को दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रेरणा सम्मान देकर सम्मानित किया गया। मंडल की बहनों द्वारा सुंदर काव्य प्रस्तुतियाँ हुई। जिसमें श्रीमती सुनीता संचेती, श्रीमती मीनाक्षी श्रीमाल तथा माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सारडा ने भी कविता की प्रस्तुति दी। मंत्री रेखा डागा ने श्रीमती डॉ. निशा प्रकाश जी का परिचय देते हुए उनके जीवन की उपलब्धिया बताई। डॉ. निशा प्रकाश जी ने नारी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए एवं अपनी स्वरचित कविता का संगान किया तथा महिला मण्डल के इस कार्य की सराहना करते हुए संपूर्ण महिला मण्डल को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कन्या मंडल के द्वारा जैन धर्म की सोलह सतियों में से एक सती ’आदर्श नारी एवं सती श्री चंदनबाला’ के जीवन पर सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका के माध्यम से चंदनबाला की ‘सहनशीलता’ का परिचय मिला एवं यह सीख मिली कि हमें हर परिस्थिति में धैर्य रखना चाहिए। नाटक का संयोजन कन्या मण्डल प्रभारी श्रीमती दीपिका बैद ने किया। इस कार्यक्रम में सभा, युवक परिषद् एवं अन्य महिला समाज, महिला मंडल एवं कन्या मंडल की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री रेखा डागा एवं आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेहा पुगलिया ने किया।
