Jain Terapanth News Official Website

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वरधारा कार्यक्रम का आयोजन : राउरकेला

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ महिला मंडल, राउरकेला द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वरधारा-कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लेखिका एवं कवयित्री डॉ. शकुन जी अग्रवाल को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘प्रेरणा सम्मान’ दिया गया। संकल्प साहित्य संस्था की सचिव श्रीमती उषा जी अग्रवाल, श्रीमती शालू जी स्वरूप, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती सुरभि बोथरा, श्रीमती नीतू कोठारी, श्रीमती ज्योति भंसाली ने नारी के सृजन, संघर्ष, सफलता और ममता पर आधारित सुंदर मधुर कविताओं से समा बांधा। अध्यक्ष श्रीमती तरुलता जैन ने सभी का स्वागत किया और मंडल की भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीमती फूलकंवरी बैद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहर की मुख्य महिला संगठनों का जैन पट्टी एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया और महिला दिवस पर आह्वान किया कि सभी महिलाओं को एकजुट होकर हर क्षेत्र में खुद को समयानुकूल सक्षम बनाना चाहिए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंडल की बहनें पूजा दुगड़ तथा प्रियंका कोचर के 4 व्हीलर सीखने पर उनका प्रोत्साहन किया और कहा कि उपलब्धि छोटी हो या बड़ी जश्न मनाते रहना चाहिए और एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी की बहनें, दिगम्बर जैन से श्रीमती वंदना जैन, रोटरी क्वीन से श्रीमती बरखा गुप्ता, लायंस क्लब से श्रीमती वर्षा अग्रवाल, जैन जागृति महिला मंच से श्रीमती रीना शाह, भक्ति मंडल से श्रीमती हर्षा ढोलकिया की टीम सहित विशेष उपस्थिति रही। मंच का संचालन श्रीमती संगीता दुगड़ और श्रीमती नेहा जैन ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती कविता डागा ने किया। साहित्य श्रीमान बिकास-सीमा जैन ने स्पोंसर किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स