Jain Terapanth News Official Website

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और मंत्र प्रेक्षा कार्यशाला का आयोजन : कालीकट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में कालीकट महिला मण्डल के द्वारा महिला दिवस और प्रेक्षा प्रवाह-शांति और शक्ति के अंतर्गत मंत्र प्रेक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती समता जी बैद ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यशाला के विषयों की जानकारी दी।
श्रीमती विनीता जी बैद और श्रीमती ललिता जी सिंघवी ने प्रेरणा गीत को काव्य विधा के रूप मे प्रस्तुत किया। श्रीमती राजश्री जी पुगालिया ने मंत्र प्रेक्षा का प्रशिक्षण दिया। नमस्कार महामंत्र का रंगों व केन्द्रों पर मानसिक व वाचिक ध्यान करवाया। ध्यान के महत्व को बताया। श्रीमती सुचिता बोहरा ने नारी शक्ति पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। श्रीमती पूर्णिमा संचेती ने मनोरंजक गेम खिलाया, जिसमें प्रथम श्रीमती संजू जी बाफना, द्वितीय श्रीमती अंकिता जी संचेती, तृतीय श्रीमती राजश्री जी पुगालिया रही। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने श्रीमती राजश्री जी का सम्मान किया व गेम विजेताओ को उपहार दिए। मंत्री श्रीमती सुचिता बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहमंत्री श्रीमती खुशबु बैद ने मंच का कुशल संचालन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स