Jain Terapanth News Official Website

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार 8 मार्च, 2025 को तेरापंथ महिला मंडल, कांटाबांजी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वरधारा कवि सम्मेलन के रूप में मनाया गया। जिसमें नारी शक्ति संबंधित काव्य पाठ किया गया। साथ ही मार्च माह की कार्यशाला Meditate to Boost your Energy (योग और ध्यान के संयोग से बढ़ायें रोग प्रतिरोधक क्षमता) का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सपना जैन द्वारा मंगल भावना से की गई। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आशा जैन ने सभी का स्वागत करते हुए महिला दिवस पर अपने विचार रखे एवं नारी शक्ति पर काव्य पाठ किया। महिला मण्डल की अन्य बहिनों (पूजा जैन, ममता जैन, स्मिता जैन, बबली जैन, कविता जैन, सपना जैन, वंदना अग्रवाल, रितु जैन, मनीषा जैन, बॉबी जैन, ज्योति जैन, सिद्धि जैन) ने बहुत सुंदर काव्य पाठ किया। प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान के ओडिशा प्रभारी श्रीमती ममता जैन ने आसन, मुद्रा एवं लघु कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। प्रेरणा सम्मान श्रीमती अंजलि माझीजी (शिक्षिका एवं लेखिका) को साहित्य के क्षेत्र में उनके अवदान के लिए वरिष्ठ श्राविका श्रीमती गोमती जी जैन के हाथों सम्मान पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में अन्य शाखाओं से भी महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रगति शाखा से श्रीमती शशी अग्रवाल ने नारी दिवस पर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की सचिव श्रीमती रितु जैन ने किया और श्रीमती प्रीति जैन ने आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स