Jain Terapanth News Official Website

स्वरधारा कार्यक्रम का आयोजन : भीलवाड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 8 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारीत्व का उत्सव-स्वरधारा कार्यक्रम साध्वीश्री उज्ज्वल प्रभा जी के सान्निध्य में जयाचार्य भवन, आर.सी. व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा में आयोजित हुआ। साध्वीवृंद के नवकार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। साध्वीश्री उज्ज्वल प्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय देते हुए कहा कि महिला अपने मौलिक गुणों के प्रति सजग रहकर अपने दायित्व बोध का निर्वहन करे एवं विकास का परचम हर दिशा में फहराए। अगर महिला का चरित्र अच्छा होगा तो कैरियर अपने आप अच्छा बनते जाएगा। साध्वीश्री अनुप्रेक्षाश्री जी ने कहा कि महिला विकास के तीन बिंदु-ममता, समता और क्षमता। इन गुणों को ताकत बनाकर हकीकत में पूर्ण बने। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आध्यात्मिक मंगलकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया। आर.के.आर.सी. व्यास कॉलोनी की बहिनों ने प्रेरणा गीत से कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम से पूर्व साध्वीश्री जी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाए। भीलवाड़ा के प्रसिद्ध कविगण अर्पिता दाधीच, रेखा लोढ़ा, ललिता शर्मा नयास्था, अर्चना जैन, गायत्री सरगम, प्रेक्षा मेहता एम, ऋतु चतुर्वेदी, अर्चना मुंदड़ा ने वीर, भक्ति, शृंगार रस, महिला सशक्तिकरण एवं समसामायिक विषय सम्बंधित काव्य प्रवाह का सुंदर समाँ बांधकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रचार-प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि सभी कविगण की रचनाएं दिल को छूने वाली थी। कार्यक्रम का संचालन रेणु चोरड़िया ने किया। महिला मंडल की सहमंत्री विनीता सुतरिया, संगठन मंत्री सुमन दुगड़ व सक्रिय बहिनों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स