Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से वैवाहिक वर्षगांठ समारोह : श्रीडूंगरगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दंपति समता-प्रदीप जी सिंघी की 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि द्वारा ह्री संस्कारक प्रदीप पुगलिया, संस्कारक प्रमोद बोथरा और अशोक सेठिया ने सभी मंगल मंत्रोच्चार से संपादित करवाई। मंगल मंत्र उच्चारण, मंगलाचरण के साथ मंगल भावना पत्रक की संपूर्ण जानकारी दी गई। संस्कारकों की प्रेरणा से 1 वर्ष के लिए त्याग/संकल्प लिया गया।
संस्कारक व तेरापंथ युवक परिषद मंत्री अमित जी बोथरा ने वैवाहिक वर्षगांठ की रजत जयंती पर शुभकामनाएं दी। परिवार की तरफ से माणक जी नाहटा और मंगतमल जी सिंघी ने संस्कारक व तेरापंथ युवक परिषद का आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स