Jain Terapanth News Official Website

‘स्वरधारा’-कवि सम्मेलन का आयोजन : टी-दासरहल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, टी-दासरहल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व का उत्सव स्वरधारा (कवि सम्मेलन) एवं प्रेरणा सम्मान स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से की गई। तत्पश्चात प्रेरणा गीत का संगान उपाध्यक्ष दीपिका जी गाँधी, संगीता जी बोहरा, संगठन मंत्री सरोज जी मारू द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया व महिला दिवस की सबको शुभकामना सम्प्रेषित की। इस अवसर पर विभिन्न महिला कवित्रियों एवं काव्य तथा साहित्य में प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व की धनी श्रीमती मोनिका जी मेहता, प्रोफेसर (एम.ए गोल्ड मेडल एवं लेखिका), श्रीमती डॉ. सुमन कौशिक (पीएचडी), श्रीमती डॉ. तृप्ति शर्मा (पीएचडी), श्रीमती अनीता भनावत (एम.ए, दर्शन शास्त्र), श्रीमती राजेश्वरी एन.बी. (एम.ए, बी.एड), श्रीमती पूजा जी दलाल (बी.फार्म, एम.फार्म) ने नारी के सृजन, संघर्ष, सफलता से संबंधित काव्यपाठ को रोचक रूप में प्रस्तुत किया। डॉ. तृप्ति शर्मा को प्रेरणा सम्मान एवं डॉ. सुमन कौशिक संग सभी कवित्रियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमान लोकेश जी, पवन जी, गौरव जी, प्रिंस जी बोहरा परिवार-बघाना (बैंगलोर) का सहयोग रहा। मंत्री नम्रता जी पितलिया ने कुशल संचालन एवं परिचय दिया व संयोजिका प्रिया जी पितलिया ने परिचय के साथ आभार व्यक्त किया। कवित्रियों का परिचय उपाध्यक्ष संगीता जी बोहरा, कन्या मंडल प्रभारी पूर्णिमा जी कठोतिया ने दिया। निवर्तमान अध्यक्ष रेखा जी मेहर, सभा अध्यक्ष भगवतीलाल जी मांडोत, संस्थापक अध्यक्ष लादुलाल जी बाबेल ने मण्डल एवं नारी शक्ति की सरहाना की एवं शुभकामना संप्रेषित किया। इस कार्यशाला की संयोजिका नीता जी पोखरना, चंचल जी कोठारी के साथ परामर्शक सांग्रक्षिका सुशीला बाई बाबेल, रोशन बाई बोहरा, पुष्पा जी बोहरा, तेयुप अध्यक्ष कन्हैयालाल जी गांधी, सभा मंत्री प्रवीण जी बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष नवरत्नमल जी गांधी संग तेममं के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणीगण, सदस्यगण व अन्य समाज की पदाधिकारीगण व महिलाएं भी उपस्थित थी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स