तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा भीम निवासी श्री पारसमलजी मांडोत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पाबाई मांडोत की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ को जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित करवाया गया। जैन संस्कार विधि का मंगल शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से किया गया। संस्कारक श्री रनीतजी कोठारी ने मंगल मंत्रोच्चार के द्वारा तिलक मोली से वर्धापन किया एवं मंगल भावना यंत्र में समाहित बीज मंत्र एवं नव मंगल भावनाओं के अर्थ एवं उनके महत्व को समझाते हुए मंगल भावना यंत्र को बाजोट पर स्थापित करवाया गया। लोग्गस का ध्यान, विभिन्न मंगल मंत्रोच्चार एवं मंगल पाठ के द्वारा विधि को सम्पादित कराया गया। संस्कारक द्वारा श्री पारसमलजी मांडोत एवं श्रीमती पुष्पाबाई मांडोत को आध्यात्मिक भेंट स्वरूप दोनों को साल भर के लिए धारणा परमाणे आध्यात्मिक संकल्प करवाया गया।
तेयुप, राजाजीनगर अध्यक्ष श्री कमलेशजी चौरड़िया ने वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए आगे भी घर में हर मांगलिक कार्य जैन संस्कार विधि से करवाने हेतु निवेदन किया। टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मतजी मांडोत एवं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्य श्रीमती मधुजी कटारिया ने अपने विचार व्यक्त किए। जैन संस्कार विधि द्वारा किए जा रहे कार्य की खूब-खूब प्रशंसा करते हुए मांडोत परिवार से सतीशजी मांडोत ने परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया एवं परिषद में सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया, चेतनजी मांडोत, जैन संस्कार विधि के संयोजक सुनीलजी सिंघवी एवं पारिवारिक सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।
