Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन समारोह : बोरावड़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री जागृत यशा जी और साध्वीश्री जीत यशा जी का साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा-4 से आध्यात्मिक मिलन हुआ। दोनों साध्वीश्री लाडनूं से छोटी खाटू होते हुए बोरावड़ पधारे और बोथरा बास स्थित तेरापंथ भवन में विराजित साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा-4 से आध्यात्मिक मिलन किया।
मीडिया प्रभारी कैलाश गेलड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में साध्वीश्री की अगवानी में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नेमीचंद गेलड़ा, मंत्री गजेंद्र बोथरा, पूर्व मंत्री रायचंद बोथरा, नेमीचंद कर्णावट, चौनराज बोथरा, विकास चोरडिया, विजय चोरडिया, पारस मल गेलडा, नगीन चंद मूथा, रायचंद चोरडिया, विनोद कोटेचा, अशोक लुनिया, महिला मंडल से श्रीमती हर्षा चोरडिया, सुमन लुनिया, भारती कोटेचा, कांता चोरडिया, कन्या मंडल से मुस्कान लुनिया, रश्मी गेलड़ा आदि श्रावक और श्राविका समाज की उपस्थति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स