Jain Terapanth News Official Website

मेहंदी एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन : पाली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, पाली ने जनवरी एवं फरवरी माह में सिलाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जो क्रमशः जनवरी माह में 25.1.2025 से 28.1.2025 एवं फरवरी माह में 23.2.2025 से 26.2.2025 तक तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार मंत्र से की गई। मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका जी वेद मूथा ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला के बारे सभी को जानकारी दी।
प्रतियोगिता में लगभग 25 बहनों ने भाग लिया। श्रीमती नीलम जी कुंडलिया एवं मीनाक्षी जी सेठीया ने सिलाई प्रशिक्षिका की भूमिका निभाई। हिना जी कटारिया ने मेंहदी का प्रशिक्षण दिया। बबीता जी सालेचा, हर्षा जी बाफणा, रेखा जी बरड़िया, उषा जी मरलेचा, रेखा जी बरडिया, प्रेम जी भंसाली, लीना जी वेद मूथा, हेमलता जी सोनी मंडिया, प्रियंका जी चौरड़िया, संगीता जी सेमलानी, पुष्पा जी छाजेड़, गरिमा जी चोपड़ा आदि महिला मंडल की उपस्थिति रही है। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्रीमती सीमा जी मरलेचा ने किया। कार्यक्रम में सभी का आभार ज्ञापन अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती विनीता जी बैंगानी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स