Jain Terapanth News Official Website

इंसीनरेटर मशीन वितरण कार्यक्रम : जयपुर (सी-स्कीम)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जयपुर सी-स्कीम महिला मंडल द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी में 17 इंसीनरेटर मशीने दी गई। श्रीमती सरिता कलिना ने आए हुए सभी अथिति का स्वागत किया। अध्यक्ष प्रज्ञा सुराणा ने महिला मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरू जी पुगलिया ने इंसीनरेटर मशीन के विषय में बताया।
मंडल संरक्षिका श्रीमती मुकुलिका जी बैद ने सभी लड़कियों को यह मशीन इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया एवं पर्यावरण सुरक्षा में इसका क्या महत्व है वो बताया। महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती पायल जी ने मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत ये कार्य कर रही हैं ये सचमुच सराहनीय है। इससे पर्यावरण के साथ-साथ कॉलेज को भी फायदा होगा। मंडल संरक्षिका श्रीमती मुकुलिका जी बैद के सहयोग से ये मशीन दी गई है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स