Jain Terapanth News Official Website

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : गुलाबबाग

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

वाद-विवाद प्रतियोगिता अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कार्यशाला ‘आधुनिक जीवन शैली पारिवारिक संस्कार-सह-अस्तित्व या संघर्ष’। गुलाबबाग महिला मंडल द्वारा 27 फरवरी को तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका श्रीमती बबिता गिरिया ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया। उसके बाद महिला मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया। श्रीमती सीमा बेद ने आई हुई सभी बहनों का स्वागत किया एवं इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में जहां तकनीकी एवं डिजिटल मीडिया चारों तरफ अपनी जड़े फैला रही है उसमें किस प्रकार अपने संस्कारों को सुरक्षित रखा जाए यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। खुशबू संचेती, बबिता सुराना, चित्रा नौलखा, संगीता श्यामसुखा, बबिता गिरिया ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सुंदर तरीके से अपने विचारों की प्रस्तुति दी। निर्णायक गण के द्वारा निष्पक्ष परिणाम को घोषित करते हुए बबिता सुराना को प्रथम, चित्रा नौलखा को द्वितीय एवं संगीता श्यामसुखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती बबिता सुराना को अब राज्य स्तर पर इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है। निर्णायक गण ने कहा कि इस तरह का विषय हम सबको सोचने पर मजबूर कर देता है कि हम अपनी संस्कृति से कहीं दूर तो नहीं जा रहे हैं। हमें किस प्रकार अपने संस्कारों को बनाकर रखते हुए आधुनिक जीवन शैली का उपयोग करना है। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभातेममं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा बेद ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती रेखा डागा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स