अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में फिट युवा-हिट युवा व प्रोजेक्ट FOCUS के अंतर्गत CYCLOTHONE का कार्यक्रम फतेह सागर झील पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे फतेह सागर काला किवाड़ से टीपीएफ अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी चंडालिया और तेयुप अध्यक्ष श्री भूपेश जी खमेसरा के स्वागत उद्बोधन से हुई। इस अवसर सभी सदस्य काला किवाड़ से साइकिल चलाते हुए फतेहसागर ओवरफ्लो तक गए और वापस निर्धारित स्थान काला किवाड़ तक साइकिल लेकर आए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।
साइक्लोथॉन के इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री कमल जी नाहटा, तेयुप परामर्शक श्री महेंद्र जी सिंघवी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा जी बाबेल, मंत्री श्रीमती ज्योति जी कच्छारा, अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती प्रणिता जी तलेसरा, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल से डॉ. कीर्ति जी जैन व डॉ. सुरभि जी जैन की विशेष उपस्थिति रही। तेयुप मंत्री साजन मांडोत, कार्यक्रम संयोजक श्री वैभव जी पितलिया, श्री शशांक जी जैन, श्री ध्रुव जी सिंघवी, तेयुप पदाधिकारी श्री अशोक जी चोरड़िया, श्री महेंद्र जी बोहरा, श्री विनीत जी फ़ुलफगर, श्री गौरव जी लोढ़ा, श्री संजय जी सिंघवी, तेयुप के अनेकों युवा साथी एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के कई सदस्यों एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोगों ने परिवार व बच्चों सहित कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाई।
