Jain Terapanth News Official Website

77वें अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

77वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में अणुव्रत समिति, गुवाहाटी ने विविध कार्यक्रम किए। तेरापंथ धर्मस्थल में झंडारोहण एवं अणुव्रत आचार संहिता पट्ट का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वाेत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वाेत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री पंकज जालान, अणुविभा के असम और त्रिपुरा प्रभारी श्री छतर सिंह चौरड़िया, समिति अध्यक्ष श्री बजरंग बैद, मंत्री श्री संजय चौरड़िया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा, मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता, सम्मेलन गुवाहाटी शाखा मंत्री श्री अशोक सेठिया के साथ समिति के सहमंत्री श्री सुरेश मालू, कोषाध्यक्ष श्री अजय भंसाली, संगठन मंत्री श्रीमती रंजू बरडिया, प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती सरोज बरडिया, तेयुप, तेरापंथ महिला मंडल, टीपीएफ एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री राजकुमार भटेरा एवं श्री निर्मल बैद थे। कार्यक्रम के पश्चात एच.बी. रोड स्थित बीकानेर आसाम रोडलाइंस में श्री विजय सिंह डागा एवं श्री सुशील डागा द्वारा ए.टी. रोड स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में तेयुप अध्यक्ष श्री सतीश भादानी द्वारा व श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कार्यालय में श्री रोहित सिंघी, श्री मनीष बेद द्वारा सीए संतोष पुगलिया के कार्यालय में अणुव्रत आचार संहिता पट्ट का अनावरण किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स