तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, पालघर ने 2 मार्च को वसई वेस्ट स्थित भुइगांव समुद्र तट पर साइक्लोथॉन कम वॉकथॉन का आयोजन किया। यह आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के लिए अनुदान जुटाने हेतु किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था- Ride, Raise, Educate अर्थात साइकिल चलाकर वंचित बच्चों की पढ़ाई के महत्व को समझाकर और लोगों को जागरूक करके बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान इकट्ठा करना जिससे वंचित बच्चों को पढ़ाई में सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसी सूत्र को लेकर सभी प्रतिभागियों ने वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए साइकिल चलाकर इस अभियान में प्रतिसाद दिया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसे योग प्रशिक्षक श्री गणेश कंसर ने संचालित किया। तत्पश्चात नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करके साइक्लोथॉन का आगाज किया। सभी प्रतिभागियों को 5-5 के समूहों में विभाजित किया गया और प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक स्थलों से गुजरते हुए समूहों में साइकिल चलाकर 5 किलोमीटर की यात्रा संपूर्ण की। रास्ते में चिह्नित स्थानों पर रोमांचकारी चुनौतियाँ भी रखी गई थी जैसे उल्टी साइकिल चलते हुए वीडियो बनाना, नारे लगाना, साइकिल उठाकर दिल का आकार एवं व्हीली मुद्रा बनाना और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा सहयोग की जानकारी वाला क्यूआर कोड सलंग्न पत्र लोगों में वितरित करके सभी से दान करने की गुहार लगाना। साइक्लोथॉन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता, मेलजोल बढ़ाने की गतिविधियां व स्वादिष्ट नाश्ता हुआ। फूड स्पॉन्सर-फिस्कल डिटॉक्स (अमित जी कोठारी) व गिफ्ट स्पॉन्सर-अशोक जी धाकड़ (सहमंत्री टीपीएफ, पालघर) का सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन तेरापंथ भवन, वसई में साध्वीश्री डॉ. मंगल प्रज्ञाजी के मंगल आशीर्वचन के साथ हुआ।
इस अवसर पर अणुव्रत संयोजक विरार मनोज हिंगड, तेममं, विरार मंत्री व मुंबई जोन फ्यूचरा संयोजक ज्योति डांगी, टीपीएफ, पालघर के कोषाध्यक्ष अरविंद धाकड़, टीना कोठारी, राकेश मेहता, मनीष बापना, पंकज हिरण, अंकित संचेती, मयूरी सोलंकी, योगेश हिरण, जीनल जैन, चंदन हिरन, तरुण डांगी व सभी सदस्यों ने भी पूरे मनोयोग से सहयोग दिया और कार्यक्रम को शानदार सफलता दिलाई। टीपीएफ, पालघर अध्यक्ष अंकित डांगी व मंत्री मनीषा संचेती ने सभी प्रतिभागियों, प्रायोजकों का धन्यवाद किया। इस आयोजन में 3 से 50 वर्ष तक के 45 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया।
