Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन : टालीगंज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टालीगंज सभा की ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव एवं आध्यात्मिक रंगों की होली का आयोजन कोलकता की हुगली नदी की पावन गंगा में क्रुज (बोट) में 1.3.2025 को आयोजित किया गया। बृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका डॉ. प्रेमलता जी चोरडिया, समिति सदस्य संजय पारख, साउथ कोलकाता संयोजक प्रकाश दुगड़, संयोजिका जयश्री सुराणा, कार्यकारणी सदस्य पुजा पारख, नितू बैद उपस्थित रही। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से संजय जी पारख ने किया। टालीगंज ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने ज्ञानशाला गीत का संगान किया। टालीगंज सभा के अध्यक्ष अशोक जी पारख ने सभी का स्वागत किया। ज्ञानशाला संयोजक विनय सेठिया ने ज्ञानशाला की गति-प्रगति की सूचना दी। संजय पारख ने बच्चों को कहानी के माध्यम से मन शांत रहे गहराई से बताया। डॉ. प्रेमलता चोरड़िया ने अपने वक्तव्य में टॉलीगंज ज्ञानशाला की सराहना की एवं बोले यह आयोजन कोलकाता में पहली बार किया गया। क्रुज में वार्षिक उत्सव एवं आध्यात्मिक होली का आयोजन अपने आप में एक अलग कंसेप्ट दिखा तथा सभा अध्यक्ष अशोक पारख ने जेकेट, कस्टमाइज बेलुन, कट आउट ज्ञानशाला लोगों के साथ जो बनाया गया वह आंचलिक संयोजिका को भेंट किया। अभातेयुप के कार्यकारिणी सदस्य सुमीत कोठारी ने अपनी भावना रखी। मंत्री राजीव दुगड़ ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला कमिटी सदस्य एवं सभा के संगठन मंत्री अजय आनंद पुगलिया ने किया।
दूसरे सत्र में टॉलीगंज मुख्य प्रशिक्षिका सरोज पारख ने आध्यात्मिक रंगों की होली पर पांच रंगों का ध्यान करवाया एवं जीवन के अंदर रंगो के महत्व को बताया। प्रशिक्षिका प्रियंका सियाल ने गेम्स खिलाया एवं एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों द्वारा रेनबो बनवाया एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार देकर सभा ने बच्चों का सम्मान किया।
ज्ञानशाला क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड, कमिटी सदस्य पुजा पारख, टालीगंज तेयुप के सहमंत्री मितेश जैन, संगठन मंत्री महावीर जैन, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत बैंगानी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। अजय आनन्द पुगलिया ने सभी को धन्यवाद दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स