तीसरे संस्करण का साइक्लोथॉन कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और 60 सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7ः30 बजे टी-शर्ट वितरण से हुई। इस आयोजन के अंतर्गत ‘शिक्षा सहयोग’ पहल के माध्यम से चार छात्रों को शिक्षा सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही कुछ सूक्ष्म दान भी किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के उच्चारण से हुई, जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें टीपीएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय जी नाहटा, नॉर्थ जोन संयुक्त सचिव श्री रतन जी लोढ़ा, टीपीएफ, फरीदाबाद आईपीपी श्री राकेश जी सेठिया, सभा अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी बैद, सभा उपाध्यक्ष श्री संजय जी दुगर, सभा मंत्री श्री नवीन जी जैन, टीवाईपी अध्यक्ष श्री विनीत जी बैद, टीवाईपी मंत्री श्री जितेंद्र जी लूनिया, टीवाईपी पूर्व अध्यक्ष श्री गौतम जी जैन, महिला मंडल मंत्री श्रीमती खुशबू जी सेठिया और फ्यूचरा नॉर्थ जोन को-कन्वीनर श्रीमती निकिता जी बेगवानी शामिल थे।
सभी प्रतिभागियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष सपना जैन द्वारा किया गया, जिसके बाद सचिव रोहित बैद ने मार्ग निर्देश दिए ताकि यात्रा सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित हो सके। ठीक सुबह 8ः00 बजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय जी नाहटा ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत प्रतिभागियों को दो टीमों में विभाजित किया गया। पहली ‘साइक्लिंग टीम’, जो साइकिल बेस से साइकिलें एकत्रित करने के लिए रवाना हुई और दूसरी ‘वॉकेथॉन टीम’, जिसने वॉकेथॉन खंड में भाग लिया।
इस कार्यक्रम की सफलता में फेमिना कन्वीनर जाग्रति गुलगुलिया, संयुक्त सचिव भरत सेठिया और कोषाध्यक्ष नेहा सेठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साइक्लोथॉन के समापन के बाद, सभी प्रतिभागी एक ऊर्जावान ज़ुम्बा सत्र के लिए एकत्र हुए, जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे उनके सक्रिय योगदान को मान्यता दी गई। अंत में शाखा सचिव रोहित बैद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
