अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयम सेवा, संस्कार, संगठन जिसमें संस्कार के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा स्व. बिमल कुमार-श्रीमती संजू छाजेड़ के सुपुत्र श्री विकास कुमार छाजेड़ का शुभ विवाह कांकीनाड़ा निवासी श्री राजेंद्र साव की सुपुत्री सुश्री काजल साव से जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुआ। संस्कारक श्री पवन बैंगाणी एवं श्री बिरेंद्र बोहरा ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम को संपादित कराया एवं सभी को मंत्रों के अर्थ एवं महत्व को समझाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। संस्कारकों द्वारा पारिवारिकजनों को मंगलभावना भेंट की गई। कार्यक्रम में परिषद के संगठन मंत्री श्री आदेश चोरड़िया, जैन संस्कार विधि के संयोजक श्री अजीत दुगड़ एवं श्री जयप्रकाश बांठिया की उपस्थित रही। संगठन मंत्री श्री आदेश चोरड़िया ने नव दंपत्ति को बधाइयां प्रेषित की एवं छाजेड़ परिवार जो की स्थानकवासी परिवार है, जैन संस्कार विधि अपनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पारिवारिक जनों ने नव दंपत्ति को बधाइयां प्रेषित की एवं परिषद के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
