अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयम सेवा संस्कार संगठन जिसमें संस्कार के अंतर्गत चाड़वास निवासी साउथ हावड़ा प्रवासी श्री जुगराज जी-श्रीमती कानकंवरी देवी भंडारी की 49वीं वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा संपादित की गई। संस्कारक श्री राकेश चोरड़िया एवं श्री मनोज कोचर ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया। संस्कारकों ने पारिवारिक जनों को मंगलभावना यंत्र भेंट किया। कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष श्री पारस बरड़िया, मंत्री श्री अमित बेगवानी, सहमंत्री श्री राहुल दुगड़ एवं कार्यसमिति सदस्य श्री भरत भंडारी की उपस्थिति रही। उपाध्यक्ष श्री पारस बरड़िया ने वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई प्रेषित की एवं जैन संस्कार विधि अपनाने के लिए भंडारी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। परिवार की ओर से श्री ललित घोषल एवं श्री विक्रम भंडारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं परिषद् के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
