Jain Terapanth News Official Website

फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत मिनी मैराथन का आयोजन : मालाड़ (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित ‘फिट युवा-हिट युवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, मालाड़ द्वारा दिनांक 2 मार्च, 2025 को 5 किमी. और 2 किमी. मिनी मैराथन 2.0 का आयोजन किया गया। इसमें करीब 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के नवकार मंत्र संगान से हुई। तत्पश्चात एसएसजीडी (गरबा इंस्टिट्यूट) ने Authenticate garba करवाकर Warm UP exercise करवायी। यह हमारा नया प्रयास था ताकि लोग ट्रेडिशनल और अपनी संस्कृति को ना भूल जाएं। इस कार्यक्रम में अभातेयुप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमान नरेश जी सोनी, शाखा प्रभारी प्रशांत जी तातेड़, फिट युवा-हिट युवा मुंबई प्रभारी राजेश जी भटेवरा, अभातेयुप साथी मनीष जी रांका, विकास जी बड़ाला, नीरज जी आच्छा एवं हेमंत जी धाकड़ की विशेष उपस्थिति रही। इसके बाद तेरापंथ सभा मालाड़ अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और अभातेयुप की टीम ने झंडा दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। तत्पश्चात सभी स्पोंसर का सन्मान किया गया। तत्पश्चात प्रतिभागियों में जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए उनको सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मालाड़ तेयुप अध्यक्ष जयंती मादरेचा, फिट युवा-हिट युवा संयोजक प्रतीक तलेसरा, मालाड तेयुप मंत्री नीरव बाबरिया, निवर्तमान अध्यक्ष मालाड़ पैलेश मेहता और कोर कमिटी मेम्बर्स, सुशील कच्छारा, भरत भंडारी, पवन मेहता, लवेश जैन, भरत चोरड़िया, सचिन धींग, रेहा चोरड़िया, पुलकित कोठारी, कमल मुणोत, जूही कोठारी, क्रिशा कोठारी का सहयोग मिला। उसके बाद सभी ने आतिथ्य ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मालाड़ युवक परिषद अध्यक्ष जयंती मादरेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स