Jain Terapanth News Official Website

राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विषय-आधुनिक जीवनशैली और पारिवारिक संस्कार-सह-अस्तित्व या संघर्ष। दिनांक 27.2.25 को तेरापंथ भवन पश्चिम में साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी एवं ठाणा-5 के सान्निध्य में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री कल्पयशाजी ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया। मंडल की बहनों द्वारा सुमधुर स्वर में मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष श्रीमती हेमलता जी परमार ने सभी का स्वागत करते हुए अपने भाव व्यक्त किए। साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी ने प्रेरणा प्रदान कर आशीर्वचन से सभी को लाभान्वित किया। कार्यक्रम की जज श्रीमती संरक्षिका सावित्री देवी लुनिया एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी सेठिया थी।
इस कार्यक्रम में 25 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जजमेंट, भाव, भाषा, शैली आदि बिंदुओं पर किया गया। प्रथम हिना चोपड़ा, द्वितीय शिल्पा मेहता, कन्या मंडल संयोजिका आंगी खंतग, तृतीय सुरभी छाजेड़, लीला जी सालेचा। प्रोत्साहन पुरस्कार श्वेता छाजेड़, वर्षा लुनिया। सभी प्रतियोगियों की एक से बढ़कर एक अच्छी प्रस्तुति रही। सभी प्रतियोगिताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अभातेममं कन्या मंडल प्रभारी अदिति जी सेखानी गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी नीतू बैद चांद जी छाजेड़ कार्यसमिति सदस्य वर्षा जी लुनिया, संरक्षिका, परामर्शक गण, पदाधिकारी टीम, कार्यसमिति सदस्य, समिति सदस्य एवं बहनों की सराहनीय उपस्थिति के साथ कार्यक्रम बहुत ही गरीमामय एवं सहारनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष मनीता जी चोपड़ा, नीतू बच्छावत वीणा तातेड़ भारती चिंडालिया, मनीषा खंतग मंजू दुगड़ का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीतू जी बच्छावत एवं वीणा तातेड़ ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री बबीता भंसाली ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स