Jain Terapanth News Official Website

‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन : नवरंगपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार उड़ान-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे चरण का आयोजन गरिमा सुराणा के घर 28 फरवरी को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। श्रीमती गरिमा सुराणा ने सबका स्वागत किया। तत्पश्चात श्रीमती गरिमा और बॉबी ने बेकिंग की जानकारी दी। जिसमें मिश्री की रोटी और आटे की बिस्किट बनाना बताया गया। छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स के साथ एक ही बार में कैसे पर्फेक्ट बन सकते हैं यह जानकारी दी गई। बहिन गरिमा ने सबका स्वागत करते हुए यह भी कहा कि यह जो कार्यशाला चल रही है, इसमें हम महिलाएं हर चीज कर सकती हैं। घर पर ही सब बना सकती हैं और हम इससे अपना बिजनेस भी कर सकती हैं। महिलाएं आज बहुत आगे बढ़ चुकी हैं और बढ़ रही हैं। अंत में मंत्री रीना जैन ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का कार्यशाला के लिए धन्यवाद करते हुए सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स