टीपीएफ, बैंगलोर सेंट्रल ने 2 मार्च, 2025 को गांधीनगर सभा भवन, बैंगलोर में टीपीएफ नेशनल नेक्सजेन विंग के निर्देशानुसार साइक्लोथॉन 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मतजी मांडोत, टीपीएफ के राष्ट्रीय संयोजक हितेशजी गिरिया, दक्षिण क्षेत्र के सचिव भरतजी भंसाली, टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल के अध्यक्ष पुष्पराजजी चोपडा, उपाध्यक्ष राहुलजी डागा, जीतेंद्रजी आंचलिया, शाखा सचिव वर्षा जैन और अन्य पदाधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन तृप्ति सुराणा नाबेरा ने किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती प्रेशिता जैन और आशीष कुमार नाबेरा थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। टीपीएफ बैंगलोर केंद्रीय शाखा के अध्यक्ष पुष्पराजजी चोपड़ा टीपीएफ के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं साइक्लोट्रॉन के उद्देश्य के बारे में बताया। टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल की संयुक्त सचिव प्रेशिता जैन ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और एक प्रेरक कहानी और नेक्सजेन उद्देश्यों के बारे में बताया। तृप्ति सुराना नाबेरा ने सभी प्रतिभागियों से वार्मअप करवाया। प्रतिभागियों ने ट्रेजर हंट और अन्य आध्यात्मिक खेल भी खेले। इसके तुरंत बाद सभी लोग साइकिल चलाने के लिए निकल गए, जहां उन्होंने विधान सौधा होते हुए लगभग 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर तेरापंथ सभा भवन पहुंचे। शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विधान सौधा के सामने एक छोटा सा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी और शिक्षा के फायदे के बारे में बताया गया तथा गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग की अपील की।
साइक्लिंग पूरी होने के बाद, सभी प्रतिभागियों को साइक्लोथॉन पूर्णता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। लगभग 60 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और साइक्लोथॉन का आनंद लिया तथा आगे भी इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। धन्यवाद ज्ञापन वर्षा जैन ने किया।
