Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा नेक्सजेन साइक्लोथॉन का आयोजन : राजसमंद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, राजसमंद द्वारा नेक्सजेन साइक्लोथॉन-3 का सफल आयोजन एक खूबसूरत अंदाज में कांकरोली प्रज्ञा विहार से एक नए जोश और जुनून से टीपीएफ के अध्यक्ष दिव्यांश चव्हाण (जैन) के स्वागत वक्तव्य के साथ आठ टीमों में विभाजित करके टीवीएस चौराहा से होकर जे के गार्डन तक पहुंची। वहां विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सभी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। उसके बाद वहां चेकप्वाइंट पर पहुंचकर विभिन्न आध्यात्मिक एवं मनोरंजन से भरपूर गेम्स और क्विज का सभी ने बहुत आनंद लिया, इसमें श्रीमती डोली जी बडोला, श्रीमती ममता जी चपलोत एवं श्रीमती पुनीता जी सोनी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक बिंदु एक टीपीएफ का लोगो बहुत ही सुंदर जे.के. गार्डन में साइकिल के साथ बनाया गया। वहां से पुनः प्रज्ञा विहार पहुंचे एवं टीम अर्हम को विजेता घोषित किया एवं कल्पना जी चव्हाण द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रज्ञा विहार में एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया जहां सभी ने तू खींच मेरी फोटो का आनंद लिया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में दिव्यांश जी चव्हाण के दिशा निर्देशन में श्रीमती श्री जैन, वैभव कोठारी, दिव्यांश खटोड़, चिराग बाफना, लविश मादरेचा एवं रितेश टुकलिया का सहयोग रहा।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान नवीन जी चौरड़िया एवं नेशनल आर्बिट्रेटर श्रीमान सुरेश जी कच्छारा काकरोली सभा के अध्यक्ष श्री लाभचंद जी सा बोहरा की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में 111 सदस्यों के सहयोग से जोरदार प्रदर्शन द्वारा साइक्लोथॉन को लक्ष्य से ऊपर सफल बनाकर राजसमंद शाखा ने ब्रांच में एक नई ऊंचाई हासिल की। समस्त सदस्यों का आभार टीपीएफ राजसमंद प्रेसिडेंट श्री दिव्यांश जी चव्हाण ने व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स