अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष में भिवंडी के जे.पी. स्कूल में भाषण प्रतियोगिता तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से की गई। उसके बाद अणुव्रत के नियमों का वाचन किया गया तथा सभी बच्चों से अणुव्रत के नियमों का पालन करने को कहा गया। अणुव्रत की आचार संहिता का पट्ट भी स्कूल को भेंट किया गया। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर शब्दों में अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने कविताएं सुनाई।
सभी को गिफ्ट दिए गए तथा चॉकलेट बांटी गई। टीचर्स ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में स्कूल की टीचर्स, अणुव्रत की क्षेत्रीय संयोजिका प्रमिला जी जैन, तेरापंथ सभा मुंबई की कार्य समिति सदस्य श्रीमती सीमाजी एम बाफना तथा तेरापंथ महिला मंडल, भिवंडी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
