अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, इस्लामपुर ने 1 मार्च, 2025 77वां अणुव्रत स्थापना दिवस तेरापंथ भवन में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण से की गई। अणुव्रत समिति की अध्यक्षा ललिता जी धाडेवा ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात अणुव्रत समिति की बहनों ने अणुव्रत गीत का संगान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभा के मंत्री लक्ष्मीपत जी गोलक्षा ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में परामर्शक गण एवं निवर्तमान अध्यक्षा शकुन्तला जी दुगड़, महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता जी गोलक्षा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अणुव्रत आचार संहिता के 11 नियमों के बारे में कोषाध्यक्ष नीतू जी श्रीमाल ने वाचन किया। भाषण प्रतियोगिता में 5 सदस्यों ने भाग लिया। मंच संचालन श्रीमती शकुंतला जी दूगड़ ने किया। मंत्री श्रीमती समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
