अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद, तेरापंथ सेवा समाज व प्रेक्षावाहिनी, शाहीबाग-अहमदाबाद द्वारा सयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय दिनांक (22-28 फरवरी) योगा फेस्टिवल संपन्न हुआ। सात दिन में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री सोहनजी भरसारिया, प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलालजी संकलेचा, योग प्रशिक्षक रुपलबेन पण्ड्या, धनराजजी छाजेड़, प्रेक्षा प्रशिक्षक धर्मेंद्रजी कोठारी, योग प्रशिक्षक सुरेंद्रजी लुनिया, विमल जी बाफना और मीनाक्षी जी घीया ने अपनी सेवाएं दी।
हर दिन कार्यक्रम में विशेष कृपा करके मुनिश्री डॉ. मदन कुमारजी अथवा मुनिश्री जंबुकुमारजी स्वामी अथवा मुनिश्री मनन कुमार जी स्वामी ने सान्निध्य प्रदान कर सबको प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाए और मंगलपाठ सुनाया।
अंतिम दिन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री पंकज जी घीया ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सेवा समाज, प्रेक्षावाहिनी और सभी संभागियों को धन्यवाद दिया। तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष श्री सज्जनलाल जी सिंघवी ने सात दिन के कार्यक्रम की खूब सराहना की और आगे भी तेयुप को साथ में जुड़कर ऐसे कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का कुशल संयोजन, संचालन, सूचना व आभार ज्ञापन प्रेक्षावाहनी शाहीबाग के संवाहक प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल जी संकलेचा ने किया।
इस कार्यक्रम में फिट युवा-हिट युवा के गुजरात राज्य प्रभारी श्री कुलदीप जी नवलखा, तेरापंथ सेवा समाज के ट्रस्टी मंत्री श्री दिनेश जी बालड और तेयुप, अहमदाबाद प्रबंध मंडल की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ किशोर मंडल की सहभागिता एवं संयोजक के रूप में दिनेश बागरेचा, महावीर संकलेचा, विजय लुनिया, कमलेश खाब्या, धवल मेहर और दीपक बच्छावत का सराहनीय श्रम रहा। अंतिम दिन लगभग 45 संभागी की उपस्थिति रही।
