Jain Terapanth News Official Website

योग शिविर का आयोजन : गांधीनगर-दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, गांधीनगर-दिल्ली द्वारा 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित विशेष योग शिविर के सातवें दिवस का शुभारंभ तेरापंथ भवन, विकास मंच के प्रांगण में नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री विनोद जी नाहटा ने विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई साथ ही सभी को योग से निरन्तर जुड़े रहने की विशेष प्रेरणा अवगत करवाई। योग हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है, योग कब व कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी भी अवगत करवाई।
तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली अध्यक्ष श्री अशोक सिंघी ने इस योग शिविर में पधारें हुए सभी महानुभावों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी से ये आह्वान किया कि योग को अपने जीवन का एक विषय बनाएं व निरन्तर करने का प्रयास करें। मंत्री श्री प्रकाश सुराणा ने ये आह्वान किया कि इस योग शिविर का बस समापन समारोह रखा गया है, लेकिन ये निरन्तर भवन में चले ऐसा प्रयास करेंगे। इस योग शिविर में विकास मंच ट्रस्टी श्री दिनेश डूंगरवाल, गांधीनगर दिल्ली सभा के अध्यक्ष श्री निर्मल छलाणी, अभातेयुप प्रवृति सलाहकार व परामर्शक श्री जतन श्यामशुखा, परामर्शक श्री मनोज बैद, श्री भूपेंद्र सिंघवी, उपाध्यक्ष प्रथम श्री क्रांति बरड़िया, संगठन मंत्री श्री आलोक लूनिया, फिट युवा-हिट युवा प्रभारी श्री किशोर सेठिया, परिषद के युवा साथियों, तेरापंथ किशोर मंडल सदस्यों व श्रेत्र के सम्मानित श्रावक समाज की अच्छी सहभागिता रही। इस योग शिविर के अंतिम दिवस पर लगभग 45 जनों की सहभागिता रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स