Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन : गाजियाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, गाजियाबाद ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सूर्य नगर स्थित, नेहरू पार्क में अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अणुविभा की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम जी लुनिया, सूर्य नगर निगम पार्षद श्रीमान कृष्ण मोहन खेमका जी, आर.डब्ल्यू.ए के चेयरमैन श्रीमान प्रदीप जी गर्ग, पूर्व ज्ञानशाला प्रभारी श्रीमान अशोक जी बैद, समाज के कई गणमान्य महानुभावों के साथ अणुव्रत के कर्मठ सेनानियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत, ध्वजारोहण और आचार संहिता के वाचन व शपथ के साथ हुई।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जी सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अणुव्रत स्थापना दिवस व अणुव्रत के कई प्रकल्पों पर सार पूर्ण वक्तव्य रहा। निगम पार्षद जी ने सभी को अणुव्रत के 11 नियमों को जितना अपना सके अपनाने के लिए लोगों में खूब उत्साह जगाया। चेयरमैन प्रदीप जी गर्ग ने अणुव्रत के इतने सुंदर 11 नियमों को पूरे गाजियाबाद में जगह-जगह लगाने के लिए कहा।
अणुव्रत के 11 नियमों पर दीपिका जी नाहटा व उनके साथ बहनों ने बहुत सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे सभी ने खूब सराहा और ॐ अर्हम की ध्वनि से पार्क को गुंजायमान कर दिया। नन्ही बच्ची रिद्धि अग्रवाल और श्रीमती निकिता जी बेंगवानी ने बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की।
अणुव्रत के 11 नियमों पर श्रीमती संजू बुच्चा, सोनाली संचेती, संगीता तातेड़ सभी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान शरद वार्ष्णेय जी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों को पटका पहनाकर व अणुव्रत साहित्य भेंट करके सम्मान किया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और चॉकलेट से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापन नकिता जी बेंगवानी ने किया। काफी अच्छी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सफल रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स