Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के निर्देशानुसार 1 मार्च को 77वां अणुव्रत स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके अणुव्रत के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर आचार संहिता के 16 पट्ट सम्पूर्ण दिल्ली में लगाकर अणुव्रत के नियमों को जन-जन तक पहुंचाया।
संजय गोयल विधायक शाहदरा के विधान सभा कार्यालय में पट्ट लगवाया गया। बवाना, नरेला, कुंडली की फैक्टरियों, रोहिणी के अपार्टमेंट, मृर्गावती जैन विद्यालय नंगली में अणुव्रत आचार संहिता के पट्ट लगवाने का कार्य समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। उसके बाद सरोज मोंटेसरी विद्यालय, विवेक विहार में झंडारोहन का कार्यक्रम हुआ तथा अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में अणुव्रत के कार्यक्रताओं की अच्छी उपस्थिति रही। पट्ट लगवाने में समिति अध्यक्ष मनोज कुमार बरमेचा, मंत्री राजेश बैंगानी, संगठन मंत्री राजीव महनोत, चंदर कोठारी, श्रीमती कल्पना सेठिया इत्यादि कार्यकर्ताओं का श्रम, सहयोग रहा।
मोंटसरी स्कूल, विवेक विहार में झंडारोहन तथा अणुव्रत गीत संगान में श्रीमती डॉ. कुसुम लूनिया (उपाध्यक्षा अनुविभा) सुरेंद्र कुमार नाहटा (मंत्री अनुविभा) श्री मनोज कुमार बरमेचा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांतिलाल पटावरी, अणुव्रत महासमिति पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोलछा, संगठन मंत्री श्री राजीव महनोत, श्रीमती कल्पना सेठिया, श्री प्रदीप चोरड़िया, स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापिकाएं, सैकडों स्कूल विद्यार्थी गण की उपस्थिति में अणुव्रत स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तथा सभी को अणुव्रत के नियमों से अवगत कराया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स