दिनांक 1 मार्च को 77वाँ अणुव्रत स्थापना दिवस अणुव्रत समिति, विजयवाड़ा द्वारा राजस्थान हिंदी स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल अध्यापक एवं विधार्थियों ने अणुव्रत गीत के संगान के साथ किया। प्रधानाध्यापक श्री वेणु गोपाल जी ने बच्चों को उनकी भविष्य में अणुव्रत की उपयोगिता के बारे में बताया।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के आंध्रप्रदेश प्रभारी श्री विमल जी बैद ने विधार्थियों के अणुव्रत सहिंता का वाचन करते हुए अणुव्रत के सिध्दांतों पर प्रकाश डाला। सहमंत्री श्री सुनील जी तातेड ने अपने विचार व्यक्त किए। समिती के मंत्री श्री नरपत जी सेठिया ने आभार व्यक्त किया। श्री अभय नौलखा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। विधार्थियों के उत्साह ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
