दिनांक 1 मार्च, 2025 को 77वें अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अणुव्रत समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी भायखला वेस्ट में भायखला एग्रीपाड़ा जैन संघ, ओलंपिया जैन संघ, किंजल टावर जैन संघ के ज्ञानशाला के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी बच्चों को अणुव्रत नियमों की शपथ दिलाई गई। अणुव्रत गीत का भी बच्चों ने सामूहिक संघान किया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश जी डागलिया ने अणुव्रत के बारे में जानकारी दी और बताया कि आचार्य श्री तुलसी ने किस परिस्थिति में यह नियम बनाए। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री गिरीश जी सिसोदिया ने अणुव्रत नियम का वाचन किया एवं उनका अर्थ समझाया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वनिता जी धाकड़ ने भी अपने वक्तव्य में अणुव्रत के नियम के बारे में समझाया। अणुव्रत उप समिति, दक्षिण मुंबई के संयोजक श्री नरेंद्र मुणोत ने सभी का आभार व्यक्त किया। तेयुप के मंत्री श्रेयांश मुणोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम के अतिथि सचिव श्री सुरेश दोषी, भाआजैस अध्यक्ष श्री शैलेश सोनी, महावीर सोसाइटी सामाजिक धर्मिष्ट श्री सुरेंद्र छेड़ा आदि की सहारनीय उपस्थिति रही।
