Jain Terapanth News Official Website

77वां अणुव्रत दिवस समारोह : बरपेटा रोड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

1 मार्च 2025 को अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, बरपेटा रोड द्वारा 77वां अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम-बरपेटा रोड के मिनी स्टेडियम में अणुव्रत स्थापना का 77वां दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री अमल देवनाथ द्वारा झंडोतोलन के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी भाई-बहनों ने अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान किया। समिति के मंत्री श्री अनील बैंगानी ने अणुव्रत के 11 नियमों की आचार संहिता का वाचन किया। सभी ने 11 नियमों का फॉर्म भरकर भी स्वीकार किया। तत्पश्चात मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर एक नशा मुक्ति रैली का भी आयोजन किया गया। जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए पुनः मिनी स्टेडियम पहुंची। सभी को नशा मुक्ति व 11 नियमों के पैंपलेट वितरित किए गए। अंत में मंत्री द्वारा आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
द्वितीय- 77वें अणुव्रत स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ सभा के अध्यक्ष व समिति के मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा झंडोतोलन के साथ हुआ। तत्पश्चात एक 11 नियमों पर चर्चा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य श्री रोहित बैंगानी व श्री सोहन भंसाली वह अन्य साथियों ने अणुव्रत गीत के संगान के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात श्री सुभाष साहा ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। इसके पश्चात समिति के मंत्री श्री अनील बैंगानी ने अणुव्रत आचार संहिता के 11 नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस चर्चा गोष्ठी में स्थानीय सभा के अध्यक्ष श्री सुबाहु डागा, समाज सेवक श्री शिवरतन जी राठी, श्री श्रीधर जी शर्मा, डॉ. हीरालाल करमाकर, श्री जवाहरलाल जी नाहटा, महिला मंडल मंत्री श्रीमती विनू श्यामसुखा, तेयुप मंत्री श्री सोहन भंसाली, श्री रिद्धकरण जी चोरड़िया ने अणुव्रत पर अपने अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में अणुव्रत के नियमों को अपनाने पर जोर दिया। अंत में सभा अध्यक्ष श्री सुबाहु जी डागा के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। पूरे कार्यक्रम का कुशल संयोजन श्री सुभाष साहा ने किया।
तृतीय- 77वें अणुव्रत स्थापना दिवस का कार्यक्रम उत्तर बरपेटा रोड, हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। अणुव्रत गीत का संगान व श्री सुभाष साहा द्वारा अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। श्री सुभाष साहा व समिति मंत्री श्री अनील बैंगानी ने विद्यार्थी अणुव्रत आचार संहिता का संकल्प कराया व‌ अपने सुंदर विचारों को प्रस्तुत किया। अंत में श्री रिद्धकरण जी चोरड़िया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री सुभाष साहा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स