तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज (नेपाल) द्वारा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्रीमान दिलीप कुमार जैन का 57वां जन्म दिवस जैन संस्कार विधि से सम्पादित किया गया। संस्कारक उपाध्यक्ष-प्रथम श्री पंकज बैद एवं सचिव श्री सुमित सेठिया ने मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का आरम्भ किया।
कार्यक्रम में तेयुप के वरिष्ठ सलाहकार श्रीमान राजकुमार बैद, तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड़, सदस्य पीयूष जम्मड़, सहित पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।
