Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : सांताक्रुज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 23.02.2025 कु.अनिका, पुत्री-श्रीमती नेहा-आयुष सिंघवी, सुपौत्री-श्रीमती सरोज-संजयजी, पड़पौत्री-श्रीमती शकुंतला- उमेदमलजी (जोधपुर), दोहित्री-श्रीमती मंजु-हिराचंदजी गुजरानी, पड़दोहित्री-श्री चंदनमलजी गुजरानी (जयपुर) का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्करक श्री राजेश चौधरी, श्री मुकेश मादरेचा, श्री किरण परमार (सांताक्रुज) द्वारा विविध मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। मंगल भावना पत्रक भेंट किया एवं त्याग-प्रत्याख्यान करवाया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स