तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु गांधीनगर द्वारा संचालित एटीडीसी पैलेस गुट्ठल्ली द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पाइप लाइन स्थित गणेश मंदिर में दो दिवसीय (26, 27 फरवरी, 2025) स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में 156 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। यह सेवा कार्य सभी के सहयोग एवं उत्साह के कारण सफल हुआ।
विशेष रूप से आयोजन में संयोजक पंकज भंडारी, सह-संयोजक मुदित कोठारी, तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल सह मंत्री अंकित छाजेड़, संगठन मंत्री मोहित डूंगरवाल, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कोठारी, विवेक मरोठी और अमित भंडारी का सक्रिय सहयोग एवं श्रम नियोजित हुआ। आप सभी का सेवा कार्य में योगदान सराहनीय रहा।
